शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

दोपहर समाचार दिनांक: 01-12-2017

मुख्य समाचार
केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने राष्‍ट्रीय कुपोषण मिशन स्‍थापित करने को मंजूरी दी। तीन साल के लिए नौ हजार करोड़ रूपये से अधिक का बजट आवंटित।
उत्‍तरप्रदेश में 652 शहरी स्‍थानीय निकाय चुनाव की मतगणना जारी। भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्‍याशियों को 16 में से 13 नगर निगमों में बढ़त। बहुजन समाज पार्टी तीन में आगे।
समुद्री तूफान ओखी और तेज हुआ। लक्षद्वीप और केरल में भारी वर्षा की चेतावनी। समुद्र में फंसे मछुआरों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू।
रक्षामंत्रालय ने सशस्‍त्र बलों के जवानों के प्रति राष्‍ट्र की एकजुटता दर्शाने के लिए सशस्‍त्र बल सप्‍ताह की शुरूआत की।
प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसैल मैक्सिस सौदे के सिलसिले में चेन्‍नई और कोलकाता में छापे मारे।
और फ्रांस के मार्सीले में भारत, जर्मनी को 2-1 से हराकर वर्ल्‍ड पुरूष टीम स्‍कवॉश चैंपियनशिप के क्‍वार्टर फाइनल में।
-----------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें